Delhi-NCR में मौसम हुआ सुहाना, 19 जून के लिए येलो अलर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi-NCR में मौसम हुआ सुहाना, 19 जून के लिए येलो अलर्ट

कुछ दिनों तक मौसम सुहाना बने रहने की उम्मीद

दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है, भारतीय मौसम विभाग ने 19 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 18 जून को ऑरेंज अलर्ट के साथ तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी दी गई थी। तापमान में गिरावट के चलते लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्याएं भी देखी जा रही हैं।

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहाना बने रहने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 18 जून से 24 जून तक क्षेत्र में लगातार बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के आसार बने हुए हैं। 18 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, जबकि 19 जून को येलो अलर्ट जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगर 18 जून की बात करें तो आज ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ-साथ मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आज भी तेज हवा चलना आंधी तूफान आना और बिजली चमकने के साथ-साथ तेज बारिश का सामना एनसीआर के लोगों को करना पड़ सकता है। जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। इसी तरह 19 जून को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दिन भी शाम के वक्त हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं 20 जून को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की संभावना है। शाम और रात के समय तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। 21 जून को तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है, लेकिन हल्की बारिश और गरज के साथ बादलों की मौजूदगी से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दिन “बहुत हल्की से हल्की वर्षा” के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

दिल्ली में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

वहीं 22 जून को आसमान आम तौर पर बादलों से घिरा रहेगा और मध्यम वर्षा की संभावना है। शाम व रात के समय फिर से बिजली के साथ गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 23 जून को तापमान में गिरावट के साथ 35 डिग्री अधिकतम और 27 डिग्री न्यूनतम तापमान रह सकता है। गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहेगी। 24 जून को मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दिन भी हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली चमकने और तेज हवाओं की आशंका है। तापमान सामान्य से कम बना रहेगा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

लगातार बारिश और आंधी-तूफान की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। एनसीआर में मानसून पूर्व की बारिश ने दस्तक दे दी है और मौसम लगातार सुहावना बना हुआ है। तापमान में गिरावट से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियां भी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।