हम भव्य राम मंदिर बनाएंगे, विपक्ष रोड़ा न डालें : अमित शाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हम भव्य राम मंदिर बनाएंगे, विपक्ष रोड़ा न डालें : अमित शाह

जिसको नीतिगत फैसले लेने थे वो सरकार चलाने में लगे। अमित शाह ने कहा कि सरकार सिर्फ 5

लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ”भारत के मैं की बात” अभियान की शुरुआत की। इसके जरिए बीजेपी लोगों की राय लेकर अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी। इस दौरान अमित शाह ने कहा, 2014 से पहले, 30 साल से अधिक के लिए, गठबंधन के दौर थे। इस समय के दौरान, लगभग 10 करोड़ परिवार यह सोचते हैं कि क्या सरकार वितरित कर सकती है? उन्होंने कहा कि 30 साल बाद देश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व वाली पूर्ण बहुत की सरकार बनाई।

नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की स्थिति को बदला है। प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी नीतियों के कारण देश में दीर्घकालिक विकास की नींव रखी गई है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि युवा देश के विकास के साथ जुड़े, इसे दिशा में कोई रणनीतिक फैसले नहीं किए गए। लोगों को नहीं लगता था उसको देश के लिए कुछ करना है। वह सिर्फ परिवार के लिए सोचता था।

जिसको नीतिगत फैसले लेने थे वो सरकार चलाने में लगे। अमित शाह ने कहा कि सरकार सिर्फ 5 साल के लिए नहीं होती है, ये चलती रहती है। 5 साल की सरकारों ने देश को पीछे धकेल दिया। राम मंदिर को लेकर शाह ने कहा, कोर्ट के अंदर लम्बी बहस है, फिर भी 1993 में जो ज़मीन को अधिग्रहित किया गया, उस भूमि को बीजेपी सरकार ने राम जन्मभूमि न्यास को वापस देने का फैसला किया है। ये एक ऐतिहासिक कदम है, और मैं विपक्ष से कहना चाहता हूँ की इस मामले में रोड़ा न डालें। हम साधु और संत के साथ हैं। हम अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाएंगे।

हम किसी भी वर्ग की अनदेखी नहीं होने देंगे : राजनाथ 

nath1

वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमारा सरकार समावेशी विकास और विकास चाहता है। समाज के उस तबके को 10% आरक्षण देने के लिए जिसे पहले कभी आरक्षण का लाभ नहीं मिला, सरकार ने संविधान में संशोधन किए। हम किसी भी वर्ग की अनदेखी नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार देश के सुरक्षा चक्र को इतना मजबूत बना देना चाहती है कि हमारा सुरक्षा चक्र विरोधी ताकतों के लिए ‘सुदर्शन चक्र’ साबित हो। भारतीय संस्कृति का संवर्धन बीजेपी के हाथों से ही संभव है, इस सच्चाई को आज हर व्यक्ति स्वीकार कर चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ हमारी सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं। देश में शांति और सुरक्षा का वातावरण बना है। आतंकवादी घटनाएं पिछले दो दशकों की तुलना में आज न्यूनतम स्तर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।