दिल्ली मेट्रो में उठा धुआं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली मेट्रो में उठा धुआं

NULL

नई दिल्ली :  आज दिल्ली मेट्रो में अचानक धुआं उठा गया धुआं उठने की खबर जैसे ही यात्रियों को पता चली वह हड़कंप मच गई । दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। और सभी यात्री सुरक्षित है। यह घटना आज लगभग सुबह 10 :15 AM बजे के करीब हुई । राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर समयपुर बादली जा रही येलो लाइन मेट्रो ट्रेन में धमाके की आवाज के साथ धुआं उठने से रेलगाड़ी को फौरन खाली कराकर यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।

rajiv chowk metro station
वह मौजूद यात्रियों ने बताया कि उन्होंने ट्रेन की छत पर हल्के धमाके की आवाज सुनी और इसके तुरंत बाद ही डिब्बे में चिंगारी के साथ धुआं उठने लगा। जिसके बाद मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा गार्डों ने फौरन कार्रवाई करते हुए ट्रेन से सारे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

delhi metro6दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रवक्ता ने बताया कि यह वारदात आज सुबह 10 : 15  AM  बजे के करीब हुई। इसके कारण येलो लाइन पर मेट्रो सेवा को रोक दिया गया । शुरुआती जांच में धमाका शार्ट सर्किट की वजह से हुआ लगता है हालांकि इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

delhi metro7दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रवक्ता ने बताया 10 : 17  AM पर राजीव चौक से समयपुर बादली के लिए रवाना हो रही ट्रेन के आखिरी डिब्बे की छत पर लगे AC पैनल में चिंगारी के साथ धुआं उठने की खबर मिली। जिसके बाद पर यात्रियों को तुरंत ट्रेन से बाहर निकाला गया।

DMRC7और दूसरी ट्रेन से रवाना कर दिया गया । जिस ट्रेन में चिंगारी उठी थी उसे पूरी जांच के लिए डिपो भेज दिया गया है। येलो लाइन पर रेल सेवा फिर बहाल कर दी गई है। हालांकि मेट्रो सेवा बाधित होने से यात्रियों को भारी पेरशानी का करना पड़ा ।

delhi metro8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।