राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में भारी बारिश और तेज तूफान की चेतावनी, दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में भारी बारिश और तेज तूफान की चेतावनी, दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट

25 मई को आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है इस दिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री

केरल में मॉनसून ने सामान्य से आठ दिन पहले ही दस्तक दे दी है। इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम का मिजाज बदल गया है।

उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की है।

तेज गरज और तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका

विभाग के मुताबिक, इन इलाकों में अगले कुछ घंटों के दौरान तेज गरज के साथ तूफान आने की आशंका है।

60-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं

साथ ही 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं और कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

IMD की अपील – सुरक्षित स्थानों पर रहें, सतर्क रहें

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। खासकर खुले क्षेत्रों, पेड़ों या कमजोर ढांचों के पास न ठहरने की सलाह दी गई है।

दिल्ली-NCR के लिए 2-3 घंटे का रेड अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में हालात को देखते हुए अगले 2 से 3 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब है कि मौसम की स्थिति गंभीर हो सकती है और इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। नागरिकों को विशेष सावधानी बरतने और मौसम विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

दिल्ली-एनसीआर में बदलता मौसम

इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

अगले एक हफ्ते तक बारिश और तूफान की संभावना

आईएमडी ने बताया कि अगले एक हफ्ते तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इस दौरान पांच दिन बारिश की चेतावनी दी गई है, जिनमें से चार दिनों के लिए तूफान और बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

शनिवार को तापमान सामान्य से नीचे रहा

शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 38.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम रहा। शाम 5:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 49 प्रतिशत रही।

वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शनिवार शाम 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 141 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

रविवार को भी हवा और हल्की बारिश के आसार

आईएमडी के अनुसार रविवार को भी हवा, आंधी और हल्की बारिश के आसार हैं, जिसके चलते शहर के लिए फिर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

25 मई का मौसम पूर्वानुमान

25 मई को भी तूफान और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस दिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। हालांकि, इस दिन पूरे एनसीआर के लिए कोई येलो अलर्ट जारी नहीं किया गया है। सिर्फ गुरुग्राम और फरीदाबाद में गर्म रात की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

26 मई को हल्की बारिश, गुरुग्राम और फरीदाबाद में येलो अलर्ट जारी

26 मई को आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। इस दिन भी सिर्फ गुरुग्राम और फरीदाबाद में गर्म रात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।