कईं महीनों से फरार चल रहे एक 30000 का इनामी शूटर, अक्षय उर्फ टैक्सी बांकनेरिया (22) जिसकी तलाश काफी समय से दिल्ली और हरियाणा की पुलिस कर रही थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गैंगस्टर को धौला कुंआ मेट्रो स्टेशन से दबोचा। आरोपी के पास एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस पाए गए।
आरोपी नरेला में हुए एक शूटआउट में वांटेड था। जिसमें वह दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर फायरिंग कर रहा था। यह वीडियो पिछले साल अक्टूबर के महीने में सोशल मीडिया पर वायरल चल रही थी। पुलिस उसी समय से आरोपी की तलाश में थी और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आखिरकार आरोपी को धौला कुंआ से दबोच लिया।