दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में निर्माणाधीन ओमेक्स मॉल की दीवार गिरने से हादसा हो गया। मलबे में एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है। वहीं हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है। घटनास्थल पर 4 दमकल गाड़ियां मौजूद है जो बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
दमकल विभाग को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद 4 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार, मॉल में निर्माण कार्य चल रहा था, वहीं मिट्टी खिसकने के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि मलबे में कोई व्यक्ति दबा है, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों द्वारा इसकी आशंका जताई जा रही है।
इस हादसे में कुछ मजदूर भी घायल हुए हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस बल मौजूद है और दमकल कर्मियों की मदद से मलबे को हटाने का काम चल रहा है। दमकल विभाग और डीडीएमए यह पता लगाने के लिए घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं कि कहीं कोई मलबे में तो नहीं फंसा है। मलबा हटने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इस घटना में कितना नुकसान हुआ है या कोई और व्यक्ति घायल हुआ है या नहीं। वहीं दीवार के पास बनी टिन की झुग्गियां भी मिट्टी के साथ खिसक गई है।