करोड़ो रुपए के घोटाले के मामले में DHFL के पूर्व प्रमोटर्स वधावन बंधुओं को मिली जमानत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करोड़ो रुपए के घोटाले के मामले में DHFL के पूर्व प्रमोटर्स वधावन बंधुओं को मिली जमानत

डीएचएफएल के पूर्व प्रमोटर्स कपिल राजेश वधावन और धीरज राजेश वधावन को करोड़ों रुपये के घोटाला मामले में

दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) के पूर्व प्रमोटर्स कपिल राजेश वधावन और धीरज राजेश वधावन को करोड़ों रुपये के घोटाला मामले में जमानत मिल गयी। दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने वधावन बंधुओं की जमानत याचिका मंजूर कर ली है। 
अतिरिक्त सेशन जज रीतेश सिंह ने शुक्रवार को जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद वधावन बंधुओं की याचिका मंजूर कर ली। जज रीतेश सिंह ने कहा कि जांच के दौरान वधावन बंधुओं को गिरफ्तार नहीं किया गया था और उन्हें गिरफ्तार किये बगैर ही पूरक चार्जशीट दायर किया गया था। 
जांच अधिकारी ने भी कहा है कि वधावन बंधुओं को हिरासत में लेने की कोई जरूरत नहीं है। वधावन बंधुओं पर नोएडा के शुभकामना एडवर्ट टेकहोम्स परियोजना के तहत फ्लैट बेचने के समझौते के संबंध में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
1652527230 pmc
याचिकाकर्ताओं के वकील ने बताया कि वधावन बंधु पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक से संबंधित मामले में मुम्बई जेल में बंद हैं। इसी वजह से उनके भागने या सबूत से छेड़छाड़ करने का कोई सवाल ही नहीं है। अभियोजन पक्ष के वकील का कहना है कि डीएचएफएल ने शुभकामना बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड को जनता के पैसे तथा ऋण राशि की हेराफेरी करने दी। 
डीएचएफएल ने घर खरीदारों को जो ऋण आवंटित किये, उसकी राशि एस्क्रू अकांउट के जरिये वापस डीएचएफएल को ही मिल गई। इससे घर खरीदारों को नुकसान हुआ जबकि डीएचएफएल को गलत तरीके से लाभ हुआ। सीबीआई ने गत साल वधावन बंधुओं के खिलाफ मामला दर्ज किया। 
इन पर प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित घोटाले का भी मामला दर्ज है। सीबीआई की प्राथमिकी के मुताबिक वधावन बंधुओं ने 14,000 करोड़ रुपये की फर्जी आवास ऋण खाते बनाये और उसके आधार पर केंद्र सरकार से मिलनी वाली 1,880 करोड़ रुपये की सब्सिडी डकार ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।