विराट और अनुष्का ने PM मोदी से की मुलाकात, मोदी ने दी शादी की बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट और अनुष्का ने PM मोदी से की मुलाकात, मोदी ने दी शादी की बधाई

NULL

11 दिसंबर को शादी करने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने इस सेलेब्रिटी कपल को शादी की बधाई दी।प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी। विराट और अनुष्का ने 12 दिसंबर को इटली में शादी की थी। शादी के बाद विराट और अनुष्का शर्मा ने अपने टि्वटर अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की थीं।

विराट कोहली ने श्री लंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से आराम लेने का फैसला किया था जिसके बाद से यह माना जा रहा था कि उन्होंने अपनी शादी के लिए ऐसा किया है। विराट और अनुष्का शादी के बाद यूरोप में हनीमून बनाने के बाद हाल ही में स्वदेश लौटे हैं। उनकी स्वदेश वापसी की बाद की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं। कोहली और अनुष्का की मुलाकात 2013 में एक शैंपू के विज्ञापन के दौरान हुई थी। शादी के समारोह में दोनों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे।

विराट और अनुष्का 21 दिसंबर को नई दिल्ली के ताज पैलेस में रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन रखेंगे और 26 दिसंबर को दोस्तों और क्रिकेटरों के लिए रिसेप्शन का आयोजन होगा। गौरतलब है कि मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने क्रिकेटर विराट कोहली के इटली में शादी करने पर उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि कोहली और अनुष्का को भारत में ही किसी स्थान को शादी के लिए चुनना चाहिए था। मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा ने कहा था कि विराट ने पैसा भारत में कमाया लेकिन शादी करने के लिए उन्हें भारत में जगह नहीं मिली। क्या हिंदुस्तान इतना अछूत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।