दिल्ली में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प से यातायात प्रभावित, हिरासत में 27 लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प से यातायात प्रभावित, हिरासत में 27 लोग

नशे की लत के आदि कुछ लोगों की झुग्गियों में रहने वाले लोगों से हिंसक झड़प होने की

नशे की लत के आदि कुछ लोगों की झुग्गियों में रहने वाले लोगों से हिंसक झड़प होने की खबर आई हैं, जिसके बाद पुलिस ने 27 लोगों को अरेस्ट किया गया हैं। बता दें, यातायात प्रभावित होने के मामले में 27 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रेम बाड़ी बस स्टैंड के पास शालीमार बाग के एओ ब्लॉक के निवासी संतोष (23) और नशे की लत के आदी दो-तीन लड़कों के बीच बुधवार रात झड़प हो गई थी। इसके बाद संतोष ने झुग्गी बस्ती में रहने वाले कुछ और लोगों को बुला लिया, जो सड़क पर उतर आए। इसके बाद उन्होंने यातायात भी प्रभावित किया।

संसद के अंदर आखिर तीन मिनट तक सोनिया-स्मृति के बीच क्या हुई नोकझोंक? जानिए….

वही, उन्होंने बताया कि घटना में संतोष के अलावा आठ पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। करीब 180 लोगों की भीड़ ने पुलिस के कई वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब उप निरीक्षक (एसआई) प्रेम प्रकाश प्रेम अपने साथी कर्मियों के साथ बाड़ी पुल के पास गश्त पर थे। पुलिस के अनुसार, देर रात करीब साढ़े 10 बजे एसआई प्रकाश ने प्रेम बाड़ी बस स्टैंड के पास शालीमार बाग के एओ ब्लॉक के निवासियों को एकत्रित होते देखा। इस बीच, स्थानीय निवासियों का यातायात जाम की सूचना देने के लिए पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) पर फोन भी किया।
मोटरसाइकिल को आग लगाने की हुई कोशिश 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसआई प्रकाश अपने साथी कर्मियों के साथ तुरंत घटनास्थल की ओर गए। नजदीकी थानों से जिला रिज़र्व तथा पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा, ‘‘ आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि संतोष नाम के एक व्यक्ति का प्रेम बाड़ी बस स्टैंड के पास खड़े नशे की लत के आदी कुछ बच्चों से झगड़ा हो गया था। उसने झुग्गी-बस्ती से कुछ लोगों को बुला लिया, जो सड़क पर उतर आए और यातायात अवरूद्ध करने लगे।’’
हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘ वे उत्तेजित होकर नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने करीब 150 से 180 लोगों की भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सड़कों पर बैठकर यातायात अवरूद्ध करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जब यातायात को बहाल करने के लिए उन्हें हटाने की कोशिश की तो कुछ शरारती तत्वों ने राहगीरों और पुलिस कर्मियों पर पत्थर तथा बोतलें फेंकना शुरू कर दिया।’’

Monkeypox: दिल्ली में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

पुलिस उपायुक्त रंगनानी ने बताया कि उन्होंने यातायात पुलिस की एक मोटरसाइकिल को भी आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आग को तुरंत बुझा दिया। उन्होंने पुलिस के तीन-चार वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए।रंगनानी ने कहा, ‘‘ मामूली बल प्रयोग और लाठीचार्ज के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। इस दौरान, संतोष और आठ पुलिस कर्मी घायल हो गए। सभी को प्राथमिकी उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।’’ पुलिस के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 353, 332, 147, 148, 149, 307, 308 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहम मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी ने कहा, ‘‘ हमने मामला दर्ज कर लिया है और इस सिलसिले में 27 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।