नई दिल्ली : हिंसा तब खत्म होगी जब लोगों के अंदर से गुस्सा खत्म होगा। यह बातें ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी ने सोमवार को ‘ए टॉक ऑन’ स्पिरिचुअल इंडिया के विषय पर बोलते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि देश में जो हिंसा हो रही है। उसे शांति में बदलना है तो सभी को अपना रोल निभाना होगा। यह नहीं कि हिंसा हो रही है तो हमें क्या लेना है। बल्कि हमें हिंसा को रोकने के लिए महत्वूपर्ण भूमिका निभानी है।
उन्होंने सभागार में बैठे लोगों को पांच विकार के बारे में भी बताया। काम, क्रोध, मोह, लोभ और अंहकार। उन्होंने कहा कि देश में जो भी मुद्दे चल रहे हैं, उसके पीछे इन पांच विकार है। आज के समय में लोगों ने क्रोध को संस्कार बना लिया है। अगर व्यक्ति क्रोध छोड़ेगा तो यकीन मानिए समाज में बहुत फर्क पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ उनके बॉस बहुत गुस्से से बात करते हैं, जिससे कर्मचारी गुस्से में ही घर जाता है, और परिवार के लोगों पर गुस्सा निकालता है।
यदि हर ऑफिस में गुस्सा खत्म कर सम्मान से बात की जाए तो परिवार के बच्चों पर भी फर्क पड़ेगा। हम सभी सीबीएसई स्कूलों में एंगर फ्री जोन बनाएंगे, जिससे कम से कम स्कूल में तो शांति बनाई जाए और बच्चे शांति माहौल में पढ़ सके। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि शिवानी दीदी के प्रवचन सुनता हूं और कई बार सुनने की इच्छा होती है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पत्नी के माध्यम से शिवानी दीदी से मिला। उन्होंने कहा कि शिवानी दीदी ज्ञान का भंडार है।