नागरिकता कानून को लेकर जामिया में हुई हिंसा पर हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई, सीलमपुर में पुलिस तैनात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नागरिकता कानून को लेकर जामिया में हुई हिंसा पर हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई, सीलमपुर में पुलिस तैनात

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कल सीलमपुर इलाके में रैली निकाली गई जिस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कल सीलमपुर इलाके में रैली निकाली गई जिस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। आज दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन को सुरक्षा के नजरिए से बंद किया गया है। दूसरी ओर जामिया हिंसा पर पुलिस का एक्शन जारी है और इससे जुड़ी नई याचिका अब दिल्ली हाईकोर्ट में दायर हुई।दिल्ली के सीलमपुर में नागरिकता संशोधन कानून  के खिलाफ प्रदर्शन हुआ, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की, गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
जामिया में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट का रुख करने को कहा गया। अब आज दिल्ली हाईकोर्ट आज जामिया हिंसा से जुड़ी नई याचिका पर सुनवाई करेगी
1576641952 sv18
भीड़ ने पुलिस को खदेड़ भी दिया, हालांकि कुछ घंटे के बाद प्रदर्शन शांत हुआ। आज के लिए भी मौजपुर-जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को सुरक्षा के लिहाज से बंद किया गया है। इससे पहले जामियानगर, न्यू फ्रेंड्स इलाके में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी। 
पुलिस ने बताया कि सीलमपुर में करीब डेढ़ घंटे तक हुई झड़पों में 12 पुलिसकर्मियों और छह नागरिकों समेत 21 लोग घायल हो गए। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े लेकिन प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने की बात से इनकार किया। 
एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी सूचना है कि गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने महज तीन दिनों के अंदर हुई दो से अधिक घटनाओं पर अपनी नाखुशी जताई है। उन्होंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से खुफिया सूचना एकत्रित करने का तंत्र मजबूत करने के लिए कहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।

जामिया कांड : एफआईआर में पूर्व MLA, आइसा और AAP की स्टूडेंट विंग के पदाधिकारी का नाम भी शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।