झाड़ू लेकर स्वास्तिक के पीछे भागता शख्स दिखाकर की भावनाएं आहत : विजेन्द्र गुप्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झाड़ू लेकर स्वास्तिक के पीछे भागता शख्स दिखाकर की भावनाएं आहत : विजेन्द्र गुप्ता

विजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचाकर आदर्श चुनाव संहिता का बार-बार उल्लंघन

नई दिल्ली : नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचाकर आदर्श चुनाव संहिता का बार-बार उल्लंघन किए जाने की बात कही। संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक भावनाओं को चोट पहुंचाना केजरीवाल की आदत बन चुकी है। इस मौके पर दिल्ली भाजपा के मीडिया सह-प्रभारी नीलकांत बख्शी और मीडिया प्रमुख अशोक गोयल भी उपस्थिति रहे।

विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि गत मंगलवार को एक कार्टून के माध्यम से केजरीवाल ने दिखाया कि एक आदमी झाड़ू लेकर हिन्दुओं के शुभ के प्रतीक पवित्र स्वास्तिक के पीछे भाग रहा है जिसके माध्यम से वे यह दिखाना चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी संप्रदाय विशेष को साफ कर दम लेगी। नेता विपक्ष इस मामले में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और पुलिस आयुक्त से मिलकर अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे।

गंभीर के भाजपा में आने से दिल्ली में बढ़ी बेचैनी

नेता विपक्ष ने कहा कि मंगलवार की रात केजरीवाल ने एक ट्वीट किया जिसमें एक कार्टून था और उसका कैप्शन था ‘किसी ने भेजा है।’ उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुःख की बात है कि सत्ता के भूखे अरविंद केजरीवाल वोटों की खातिर इस प्रकार घटिया व भड़काऊ स्तर के प्रचार पर उतर आए हैं। नेता विपक्ष ने आगे कहा कि केजरीवाल लगातार धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाते रहे हैं। एक गाय व बछड़े का दरवाजे पर खड़े होकर भाजपा के लिये डोर-डू-डोर अभियान का नाम देना तथा कुछ समय पूर्व पवन पुत्र भगवान हनुमान का अपमान करना, इस दुर्भावना के जीते जागते उदाहरण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।