LG सक्सेना और CM केजरीवाल का वीडियो वायरल हुआ, एक साथ ले रहे चाय की चुस्की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

LG सक्सेना और CM केजरीवाल का वीडियो वायरल हुआ, एक साथ ले रहे चाय की चुस्की

CM केजरीवाल और उपराज्यपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहाँ दोनों साथ

CM केजरीवाल और उपराज्यपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहाँ दोनों साथ में बैठकर चाय की चुस्की लेते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल अक्सर आप आम आदमी पार्टी के नेता और उपराज्यपाल के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की खबरें सुनते हैं।यहां तक की सीएम केजरीवाल और एलजी विनय कुमार सक्सेना के बीच पत्रों के आदान-प्रदान में भी तीखे तेवर देखने को मिलते हैं।
सीएम और एलजी के बीच देखने को मिलते हैं तीखे तेवर 
खासतौर पर बीते कुछ हफ्तों से शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब इन दोनों के बीच के टकराव की खबरें राजधानी की सुर्खियां न बनी हो। लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्यपाल विनय सक्सेना की साथ में चाय पीते एक तस्वीर सामने आई है जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है।
तस्वीर ने लोगों को हैरान किया 
दिल्ली सरकार के दोनों प्रमुख व्यक्तित्व में संवैधानिक पद पर रहते हुए जबरदस्त विरोधाभास देखने को मिलता है। लेकिन राजधानी में आज एक ऐसी तस्वीर निकल कर आई जिसने लोगों को हैरान कर दिया।यह मौका गणतंत्र दिवस के पहले पारंपरिक आयोजन ‘एट होम’ का था, जो कि उपराज्यपाल के आवास पर आयोजित किया गया था। इसमें भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के नेता एक साथ शामिल हुए थे।केजरीवाल की एलजी के साथ चाय पीने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो एलजी और सीएम केजरीवाल को साथ बीजेपी नेता मनोज तिवारी भी दिखाई दे रहे हैं।
आयोजन ‘एट होम’ की एलजी आवास पर मेजबानी की गई 
भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और उनकी धर्मपत्नी संगीता सक्सेना ने पारंपरिक आयोजन ‘एट होम’ की एलजी आवास पर मेजबानी की.जिसमें भारत सरकार में मंत्री, सांसद, कुलपति, शिक्षाविद, वकील, दिल्ली पुलिस, सशस्त्र बलों के अधिकारी, डीडीए, एमसीडी, एनडीएमसी के सदस्य, विदेशी मेहमान और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री और सीएम केजरीवाल ने भी उपराज्यपाल से मुलाकात की। बीते 2 वर्षों से कोराेना महामारी की वजह से इस पारंपरिक कार्यक्रम ‘एट होम’ को आयोजित नहीं किया जा रहा था लेकिन इस वर्ष भव्य तरीके से एलजी आवास पर इसे आयोजित किया गया।जहाँ का वीडियो अब सुर्ख़ियों में है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।