शर्मिष्ठा मुखर्जी के शपथ ग्रहण में पहुंचे दिग्गज नेता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शर्मिष्ठा मुखर्जी के शपथ ग्रहण में पहुंचे दिग्गज नेता

NULL

नई दिल्ली: शर्मिष्ठा मुखर्जी को दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के अवसर पर तमाम दिग्गज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के ऑफिस पहुंचे थे। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल समेत मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री किरण वालिया शामिल थी। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अजय माकन ने कहा कि शर्मिष्ठा मुखर्जी ऐसे परिवार से संबध रखती हैं जो कई दशकों से कांग्रेस की सेवा करता आ रहा है।

माकन ने कहा कि शर्मिष्ठा मुखर्जी पिछले 3 वर्षों से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कार्य कर रही है और उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है। इस मौके पर माकन ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी महिला थी जिनके कार्यकाल में 15 साल दिल्ली का चहुंमुखी विकास हुआ। माकन ने कहा कि मैंने खुद उनके नेतृत्व में संसदीय सचिव और उसके बाद दिल्ली में मंत्री के रूप में कार्य किया है। माकन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि शर्मिष्ठा मुखर्जी दिल्ली में महिला कांग्रेस का मजबूती देंगी तथा महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ेंगी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।