बेटे दुष्यंत के साथ जेपी नड्डा से मिलने पहुंची वसुंधरा राजे सिंधिया-Vasundhara Raje Scindia Came To Meet JP Nadda With Her Son Dushyant
Girl in a jacket

बेटे दुष्यंत के साथ जेपी नड्डा से मिलने पहुंची वसुंधरा राजे सिंधिया

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी जताने और आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए विधायकों के एक रिजॉर्ट में बाड़ाबंदी करने के आरोपों का सामना कर रही वसुंधरा राजे सिंधिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सफाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंच गई हैं।

HIGHLIGHTS

  • जेपी नड्डा से मिलने पहुंची वसुंधरा राजे सिंधिया
  • विधायकों के एक रिजॉर्ट में बाड़ाबंदी करने के आरोप
  • मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक वसुंधरा राजे

दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे सिंधिया

वसुंधरा राजे सिंधिया अपने बेटे लोकसभा सांसद दुष्यंत सिंह के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंची हैं। दरअसल, दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे सिंधिया ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा था ताकि वह शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर अपना पक्ष रख सकें। दिन भर व्यस्तता के कारण यह मुलाकात टलती रही और आखिरकार नड्डा ने उन्हें मुलाकात के लिए बुला ही लिया। इससे पहले राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक वसुंधरा राजे सिंधिया ने पार्टी आलाकमान को अपनी तरफ से सहयोग का संकेत दिया था। उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया था।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।