दिल्ली में सफलतापूर्वक चलाया गया टीकाकरण अभियान, 4,300 से अधिक कमिर्यों को लगी वैक्सीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में सफलतापूर्वक चलाया गया टीकाकरण अभियान, 4,300 से अधिक कमिर्यों को लगी वैक्सीन

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की 48 वर्षीय नर्स से लेकर एम्स के सफाईकर्मी तक यहां 4,300 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की 48 वर्षीय नर्स से लेकर एम्स के सफाईकर्मी तक यहां 4,300 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहले दिन यह टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चला। सत्येंद्र जैन और मुख्य सचिव विजय देव के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पहुंचे।
स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि भारत बायोटेक के ‘कोवैक्सीन’ टीके के लिए कम जगह निर्धारित की गई हैं क्योंकि उसकी खुराक की मात्रा ऑक्सफोर्ड के कोविड टीके ‘कोविशील्ड’ की तुलना में कम उपलब्ध है। अधिकारियों ने कहा,‘‘आज 4,313 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया।’’ 
सत्येंद्र जैन ने कहा,‘‘पहले दिन यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया।’’बाद में स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया,‘‘माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के साथ एलएनजेपी अस्पताल में टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। हमारे अग्रिम मोर्चे के कर्मियों ने टीके की पहली खुराक ली। मैं उनके असीम प्रयास और समर्पण की प्रशंसा करता हूं। वैज्ञानिकों को उनके अथक प्रयास के लिए सलाम।’’
1610858330 satyender jain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।