उत्तराखंड में रविवार सुबह से नगर निकाय चुनाव के लिए 8बजे से मतदान शुरू हो गया। प्रदेश के 84 शहरी निकायों के 23,53,923 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे। प्रदेश के 34 निकाय जनप्रतिनिध पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। रुड़की, बाजपुर और श्रीनगर के अलावा शेष 84 निकायों में चुनाव के लि ए 15 अक्तूबर को अधिसूचना जारी हुई थी। वहीं, शुक्रवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया था। प्रदेश में कुल 23,53,923 मतदाता हैं, इसमें 11,33,368 महिला और 12,20,555 पुरुष मतदाता हैं।
मेयर/अध्यक्ष के 84 पदों के साथ ही सभी निकायों के कुल 1064 वार्डों के लिए 4,978 प्रत्याशी मैदान में हैं। रविवार को मतगणना के बाद मंगलवार को सभी निकायों के लिए एक साथ मतगणना संपन्न होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होनें बताया कि सभी जगह पर्यवेक्षकों ने चुनाव की निगरानी शुरू कर दी है। सुबह आठ बजे से राजधानी देहरादून के सभी पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हो गया।
भाजपा से देहरादून मेयर पद के प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा ने वोट डाला। उन्होंने अपने परिवार के साथ नेशविला रोड स्थित सोफिया स्कूल में मतदान किया। मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। समय से पहले ही लोग अपने-अपने मतदान केंद्रों के बाहर जुटने लगे थे। हल्द्वानी में मतदान से पहले ही मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई थी। भीमताल में नगर पंचायत के लिए हो रही वोटिंग में भी गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है।
रुद्रपुर सेक्टर मजिस्ट्रेट आरएम ने सिडकुल में मतदान स्थल का निरीक्षण किया। नई टिहरी जिले के सभी 95 केंद्रों में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है लेकिन काशीपुर में कई लोगों के नाम गलत होने से मतदान रुक गया है। इस पर लोगों ने हंगामा किया। पुलिस मौक पर पहुंची। चमोली जिले के सभी 70 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ। नगर पालिका गोपेश्वर के अपर चमोली वार्ड में वोटर लिस्ट में नाम गलत होने से आधा घंटे की देरी मतदान शुरू हुआ।
काशीपुर में वार्ड नंबर 31 में मतदान रुका। प्रत्याशियों के नाम के आगे चुनाव चिन्ह गलत होने पर मतदान रोका गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। कांग्रेस से देहरादून मेयर पद के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने रेसकोर्स स्थित गुरुनानक गर्ल्स स्कूल में वोट डाला। 9 बजे तक रानीखेत में 9 प्रतिशत मतदान हुआ। मसूरी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यहां 13 वार्डों के लिए 28 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मतदान के चलते मसूरी बाजार पूरी तरह बंद। माल रोड पर सन्नाटा पसरा है। बाहर से आए पर्यटकों को हो रही है भारी असुविधा। काशीपुर में वार्ड नंबर 31 में करीब डेढ़ घंटे मतदान रुका हुआ है। यहां दो प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह गलत होने के कारण मतदान रोका गया है। जिस कारण यहां लोग हंगामा कर रहे हैं।