उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 606 नये सब इन्सपेक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

 उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 606 नये सब इन्सपेक्टर

प्रियंका सिंह तथा आउटडोर में विजय गुरुदेव प्रथम रहे। पीटीसी मुरादाबाद में आयोजित परेड में उक्त सभी सब

उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम में गुरूवार को 606 नये सब इंस्पेक्टर शामिल हो गये हैं। मुरादाबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में इन सब इन्सपेक्टरों का प्रशिक्षण पूरा होने पर पासिंग आउट परेड आयोजित की गयी। परेड की सलामी मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक (डीजी) ट्रेनिंग गोपाल गुप्ता ने ली।

श्री गुप्ता ने सभी को भविष्य की शुभकामनायें देने के साथ ही कानून व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का सुझाव दिया। एक साल तक चले प्रशिक्षण में इन्हें इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के प्रशिक्षण दिए गए। साथ ही अपने अपने क्षेत्र में विजयी होने वाले सब इन्स्पेक्टरों को डीजी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इन्हें सीधे इनके तैनाती वाले जिलों में रवाना कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में 28 सितम्बर 2017 से सब इंस्पेक्टरों की ट्रेनिग शुरू हुई थीं, जिसमें 75 महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। एक साल तक चली ट्रेनिंग में इन्हें इनडोर आउटडोर के साथ ही क्राइम सीन, विवेचना, भीड़ नियंत्रण, साइबर क्राइम और फोरेंसिक जांच जैसे विषयों की ट्रेनिंग दी गयी है। इनडोर में प्रियंका सिंह तथा आउटडोर में विजय गुरुदेव प्रथम रहे। पीटीसी मुरादाबाद में आयोजित परेड में उक्त सभी सब इंस्पेक्टर्स के परिजन भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।