दिल्ली विधानसभा में तीसरे दिन भी जमकर हंगामा, BJP विधायकों ने सरकार से मांगा 2500 करोड़ का हिसाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली विधानसभा में तीसरे दिन भी जमकर हंगामा, BJP विधायकों ने सरकार से मांगा 2500 करोड़ का हिसाब

दिल्ली विधानसभा के सत्र का आज तीसरा दिन है।सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने जमकर

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा के सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।विधानसभा में आज सभी बीजेपी विधायक पानी की बोतलें लेकर पहुंचे है। बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि पिछले 8 साल में यमुना का प्रदूषण दोगुना बढ़ गया और सरकार ने इस पर कोई काम नहीं किया। 
बोतलों में है यमुना का गंदा पानी 
बता दें कि आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने यमुना में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। इसके लिए सभी बीजेपी विधायक कुछ बोतलें लेकर विधानसभा पंहुचे है।इन बोतलों में यमुना का गंदा पानी भरा हुआ है। भाजपा के विधायक यमुना नदी का पानी बोतल में लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे हैं।विधानसभा परिसर के अंदर बीजेपी विधायक केजरीवाल सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही केंद्र ने यमुना की सफाई के लिए आप सरकार को 2500 करोड़ रुपये आवंटित किए. ये पैसा कहां गया? मुझे लगता है कि यमुना नदी की सफाई के लिए जारी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। 
8 साल में यमुना का प्रदूषण दोगुना हो गया
दरअसल, बीजेपी का आरोप है कि यमुना को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये पता चला है कि पिछले 8 साल में यमुना का प्रदूषण दोगुना हो गया है। बीजेपी विधायकों का कहना है कि अगर इस मामले में उन्हें सदन में नहीं बोलने दिया गया तो वो पानी की इन बोतलों के साथ विधानसभा में ही सीएम, डिप्टी सीएम और स्पीकर के कार्यालय का घेराव करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।