क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या करने वाले का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या करने वाले का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया

क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या के मामले मे यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी

क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या के मामले मे यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।  यूपी पुलिस ने सुरेश रैना  के रिश्तेदार की हत्या के आरोपी राशिद को एनकाउंटर में मार गिराया है। बता दें  राशिद पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। आरोपी  बीते दो साल से  गायब था। इस घटना के कुछ आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी किया जा चुका है।
शाहपुर थाने के पास हुई मुठभेड़1680435909 2221111
पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ शाहपुर थाने के पास हुई। एनकाउंटर के दौरान शाहपुर के थानाध्यक्ष बबलू कुमार को भी गोली लगी है। बताया जा रहा है कि शाहपुर पुलिस और मुजफ्फरनगर एसओजी की तरफ से किए गए ऑपरेशन में राशिद को मारा गया है। राजस्थान के रहने वाले राशिद ने 2020 में पठानकोट में डकैती के दौरान सुरेश रैना की बुआ और फूफा समेत तीन लोगों की हत्या कर दी थी।
 पुलिस ने राशिद से एक रिवॉल्वर, तमंचा जब्त किया
जिसके बाद उस पर यूपी पुलिस ने भी इनाम घोषित किया था। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने राशिद से एक रिवॉल्वर, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया हैं।  इसके साथ ही 2022  में पुलिस ने इस हत्याकांड के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था जिसकी पहचान काका उर्फ शहजाद के रूप में हुई थी। सुरेश रैना के परिवार को लोगों के मर्डर के बाद सुरेश रैना ने जांच के लिए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को एसआईटी के घटना की मांग की थी।
19 अगस्त 2020 की रात हुआ था मर्डर
पूरी घटना की बात करें तो 19 अगस्त 2020 की रात को लूट के इरादे से रैना के फूफा के परिवार पर लुटेरों ने हमला कर दिया था। इस हमले में रैना के फूफा अशोक कुमार की मौत हो गई थी जबकि बुआ आशा और  कौशल कुमार की मौत हो गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।