केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार होने के बाद एम्स से छुट्टी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि सीतारमण को बुखार आने के कारण सोमवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था। इसके बाद उन्हें रूटीन चैकअप के लिए एम्स में भर्ती होना पड़ा था। इस दौरान निर्मला सीतारमण के स्वास्थ्य को लेकर लगातार बुलेटिन जारी किए जा रहे थे। लेकिन अब चार दिन बाद उनकी सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। बता दें निर्मला सीतारमण को एम्स के प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती कराया गया था।
एक फरवरी को बजट पेश करेंगी सीतारमण
जानकारी के मुताबिक निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करने वाली है। इस बजट को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण यह आखिरी फुल बजट होगा जो सीतारमण पेश करेंगी।