V‌IDEO : दिल्ली की लवकुश रामलीला में केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन नजर आए राजा जनक के रोल में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

V‌IDEO : दिल्ली की लवकुश रामलीला में केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन नजर आए राजा जनक के रोल में

NULL

नवरात्र के शुरू होते ही देश के विभिन्न हिस्सों में रामलीलाअों  का दौर शुरू हो गया है। नवरात्र के दिनों में उत्तर भारत में रामलीला का काफी चलन है और इसे देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग जुटते हैं। वैसे तो कई जगह रामलीला का आयोजन होता है, मगर पुरानी दिल्ली में आयोजित होने वाले रामलीला की बात ही अलग है। इसकी वजह यह है कि पुरानी दिल्ली में लालकिला में होने वाले रामलीला में बॉलीवुड के सिर्फ नामी कलाकार ही नहीं, बल्कि दिग्गज नेता भी शामिल होते हैं और रामायण के अलग-अलग कैरेक्टर्स को निभाते हैं। इस बार पुरानी दिल्ली में आयोजित लवकुश रामलीला में केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी नजर आए। वह जिस रंग और रूप में नजर आए, उसे देखने के बाद लोग हैरान ही रह गये.।

दरअसल, नवरात्र के दौरान बीते कुछ दिनों से आयोजित लव कुश रामलीला (Luv Kush Ram Leela) में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राजा जनक की भूमिका निभाई. बता दें कि राजा जनक का किरदार माता सीता के पिता का है. अपना किरदार निभाने के दौरान पूरी तरह से डॉ. हर्षवर्धन राजा के वेश-भूषे में नजर आए. समाचार एजेंसी एएऩआई ने जो वीडियो जारी किया है, वह स्वंयवर के दौरान का है. वीडियो में दिख रहा है कि माता सीता के स्वयंवर की तैयारी हो गई है और महाराज जनक सभा में स्वंयवर शुरू करने का आदेश दे रहे हैं.

किरदार निभाने के बाद डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भगवान श्रीराम ने हमें धर्म का अनुसरण करते हुए जीने की प्रेरणा दी है। मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में उनका जीवन हम सभी को त्याग और मर्यादाओं के पालन की सीख देता है। रामलीला में राजा जनक का किरदार निभाकर भारत की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति से रूबरु होने का मौका मिला।

हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा- शुक्रवार को दिल्ली के लव कुश रामलीला कमेटी में माता सीता के पिता राजा जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला। मेरा बचपन लालकिला व चांदनी चौक की रामलीलाओं को देखते हुए बीता है, लेकिन रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे ताउम्र याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचिक करेगा।

शुक्रवार को दिल्ली के #लवकुशरामलीलाकमेटी में माता #सीता के पिता राजा #जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला।मेरा बचपन #लालकिला व #चांदनी_चौक की रामलीलाओं को देखते हुए बीता है,लेकिन #रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे ताउम्र याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचिक करेगा #RamLeela @BJP4India

गौरतलब है कि डॉ. हर्षवर्धन भारतीय राजनेता हैं जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य हैं। ये कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा के सदस्य रहे हैं। डॉ. हर्ष वर्धन वर्तमान में दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं और केंद्र में विज्ञान और तकनीक मंत्री हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।