मध्य प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जेपी नड्डा के आवास पहुंचे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जेपी नड्डा के आवास पहुंचे

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे वहा की राजनीति में पूरा उबला

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे वहा की राजनीति में पूरा उबला है।भारतीय जनता पार्टी ने अपने कुछ उम्मीदवारों की सूची घोषित कर चुकी है मतलब तैयारियां जोरो पर है।  ऐसे में राजनीति का केंद्र और भारत की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियो की चहल – पहल बढ़ गई है।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक के लिए दिल्ली में भाजपा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे।  
दिग्गज कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा सोनकच्छ सीट से मौजूदा विधायक
इससे पहले 17 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। बीजेपी ने 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने अपने इंदौर जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर को देवास जिले की सोनकच्छ सीट से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है। पूर्व मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा सोनकच्छ सीट से मौजूदा विधायक हैं। 2013 के राज्य विधानसभा चुनावों में, भाजपा नेता सोनकर ने इंदौर जिले की सांवेर सीट से तुलसी राम सिलावट (अब जल संसाधन मंत्री) को हराया था।
सिलावट ने सांवेर सीट से बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव लड़ा
पिछले 2018 के विधानसभा चुनावों में, सोनकर उसी सांवेर सीट से सिलावत (जब वह कांग्रेस में थे) से हार गए थे। लेकिन बाद में 2020 में, सिलावट ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद सिलावट ने सांवेर सीट से बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव लड़ा और चुनाव जीत गए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।