उदित राज ने अपने क्षेत्र में नहीं कराया विकास कार्य : आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उदित राज ने अपने क्षेत्र में नहीं कराया विकास कार्य : आप

आप ने बुधवार को उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद उदित राज

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद उदित राज के पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। आम आदमी पार्टी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पिछले पांच साल में उदित राज ने अपने लोकसभा क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं करवाया। क्षेत्र वासियों की मानें तो उन्होंने पिछले पांच साल में उदित राज जी को क्षेत्र में कभी नहीं देखा जिससे जनता में खासी नाराजगी है।

आप ने आरोप लगाया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में सांसद उदित राज ने आदर्श ग्राम योजना के तहत उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के चार गांवों को गोद लिया था। जिसमें जौंती, खामपुर, सलाहपुर माजरा और बुधनपुर माजरा गांव शामिल हैं। सांसद ने गांवों में विकास का वादा किया था लेकिन उनके कार्यकाल के अंत तक चारों गांवों में मूलभूत सुविधाएं विकसित नहीं हो पायी हैं।

आप ने कहा कि उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में लगभग तीन लाख व्यापारी हैं। दिल्ली की सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल बैल्ट बवाना, नरेला, मंगोलपुरी और बादली में सीलिंग के कारण लाखों लोग बर्बाद हुए, उनकी नौकरी चली गई। इस मुद्दे पर व्यापारियों ने उदित राज को कई पत्र लिखे लेकिन कोई जवाब न मिलने पर व्यापारी तबका उनसे नाराज हो गया। पार्टी ने भलस्वा लैंडफिल साइट के संबंध में भी सांसद पर आरोप लगाये। पार्टी के अनुसार 1985 में 40 एकड़ में बनी भलस्वा लैंडफिल साइट 2006 में एग्जॉस्ट हो गई थी। अब कूड़े का ढेर लगभग 62 मीटर तक पहुंचने के कगार पर है लेकिन क्षेत्रवासियों के विरोध के बावाजूद भी लैंडफिल साइट को बंद नहीं किया गया।

उनकी इसी उदासीनता के कारण उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली की जनता ने इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का इरादा बना लिया है। आप ने कहा कि भाजपा सांसद ने चुनाव से पहले जनता से विकास के बड़े-बड़े वादे किए थे। उन्हीं वादों के आधार पर जनता ने उदित राज को चुनकर संसद में भेजा। लेकिन जीतने के बाद एक बार भी न तो भाजपा सांसद ने और न ही भाजपा के किसी अन्य नेता ने उत्तरी पश्चिमी लोकसभा में झांककर देखा।

रिपोर्ट कार्ड आप के झूठ को दर्शाता है : डॉ. उदित राज
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद डॉ. उदित राज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार पहले दिन से झूठ की बुनियाद पर काम कर रही है। सैकड़ों वादे करने वाली इस सरकार ने आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया है। उनका दावा है कि सांसद निधि के माध्यम से कुल 332 विकास कार्य करवाए गए। कुल सांसद निधि से 37.5 करोड़ रुपए मिले थे जिनमें से अभी तक 26.41 करोड़ रुपयों का विकास कार्य कराया जा चुका है। उन्होंने आदर्श ग्राम योजना के तहत चार गांवों को गोद लिया।

सांसद का कहना है कि यदि रिपोर्ट कार्ड पेश करना ही था तो मैंने पहले ही कहा था कि मेरे संसदीय क्षेत्र में आप के नौ विधायक हैं वे अपना काम लेकर जनता को प्रस्तुत करें। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता, लेकिन आज तक उनके एक भी विधायक मेरे सामने नहीं आए। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी द्वारा दिया गया रिपोर्ट कार्ड दर्शाता है कि किस प्रकार पार्टी झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।