Uber Fare Hike : महंगाई का एक और झटका! Delhi-NCR में उबर ने 12 फीसदी बढ़ाया किराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uber Fare Hike : महंगाई का एक और झटका! Delhi-NCR में उबर ने 12 फीसदी बढ़ाया किराया

(UBER) ने दिल्ली-एनसीआर में किराए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

भारत की आम जनता महंगाई की लगातार मार झेल रही हैं। पांच राज्यों के विधानसभी चुनाव खत्म होते ही मोदी सरकार ने पैट्रोल- डीजल के दामों में लगातार वृद्धि करती जा रही हैं। हालांकि, इसका सीधा असर टैक्सी बिजनेस पर भी देखा जा रहा हैं। ऐसी ही एक कंपनी उबर  (UBER) ने दिल्ली-एनसीआर में किराए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
उबर ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है. जिसमें उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने कहा हम ड्राइवरों की प्रतिक्रिया सुनते हैं और समझते हैं कि ईंधन की कीमतों में मौजूदा वृद्धि चिंता पैदा कर रही है. कुशल ड्राइवरों को स्पाइक के प्रभाव से मदद करने के लिए ईंधन की कीमतों में उबर ने दिल्ली एनसीआर में यात्रा के किराये में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की है
आम लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है
ऐप बेस्ड टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने सीएनजी के दाम बढ़ने पर किराए में 12 फीसदी इजाफे का ऐलान किया है। कैब का किराया बढ़ने पर गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, फरीदाबाद, सोनीपत आदि के लोगों को सबसे ज्यादा महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। क्योंकि यहां से रोजाना लाखों नौकरी पेशा करने वाले लोग अपना सफर कैब से करते हैं।
 ऑटो और कैब चालकों ने सीएनजी पर सब्सिडी की मांग की
 दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन किया और सीएनजी पर सब्सिडी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। यह प्रदर्शन दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के बैनर तले किया गया।हालांकि, प्रदर्शन के बावजूद कई ऑटो, टैक्सी और कैब को दिल्ली की सड़कों पर चलते देखा गया।दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि सीएनजी की कीमत में की गई ‘अभूतपूर्व’ बढ़ोतरी ने ऑटो और कैब चालकों की कमर तोड़ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।