हरकी पौड़ी पर दो दुकानें सील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरकी पौड़ी पर दो दुकानें सील

हाईकोर्ट नैनीताल के निर्देशों के पालन में जिलाधिकारी दीपक रावत ने समस्त प्रशासनिक टीम के साथ हरकी पौड़ी

हरिद्वार : हाईकोर्ट नैनीताल के निर्देशों के पालन में जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने समस्त प्रशासनिक टीम के साथ हरकी पौड़ी के विभिन्न घाटों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। जिलाधिकारी ने घाटों पर फड़ तथा दुकानें लगाये बैठे लोगों से स्थान आवंटन तथा अनुमति पत्र दिखाने को कहा कोई भी दुकानदार आवंटन पर्ची नहीं दिखा सका। सभी दुकानदार मौखिक रूप से नगर निगम द्वारा, सिंचाई विभाग द्वारा आवंटन होने की बात कहते रहे।

जिलाधिकारी ने लगातार जिला प्रशासन की ओर से चलने वाले अभियान के लिए अतिक्रमण के प्रकार चिन्हित कर नगर मजिस्ट्रेट मनीष सिंह, हरिद्वार- रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव केके मिश्र को इन सभी प्रकार के अतिक्रमण को कल तक हटा दिये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी दुकानों को निगम की गाइड लाइन के अनुसार संचालित न किये जाने तथा अवैध तरीके या पुरानी दुकान है मानकर संचालित किये जाने को पूर्णतः बंद किये जाने के निर्देश नगर निगम को दिये।

हरकी पौड़ी तक निकाली आभार यात्रा

जिलाधिकारी ने हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने वाले सरकारी कर्मी, तथा अतिक्रमणकारी का नाम जो भी अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाला प्रतीत होगा, जिला प्रशासन की ओर से अपना पक्ष रखते समय शामिल किये जाने की बात कही। जिलाधिकारी ने महिला घाट, नाई घाट, गऊ घाट, सुभाष घाट, हाथी पुल, कांगड़ा घाट आदि का निरीक्षण किया।

– संजय चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।