एक ही पंजीकरण संख्या से चलाता था दो कारें, व्यक्ति गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक ही पंजीकरण संख्या से चलाता था दो कारें, व्यक्ति गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान मालिक ने खुलासा किया कि उसने एक कार एक बैंक से कर्ज लेकर खरीदी थी

नयी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन क्षेत्र में एक व्यक्ति को एक ही पंजीकरण संख्या कथित रूप से दो कारों पर इस्तेमाल करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने यह सूचना मिलने के बाद आरोपी के मकान पर छापा मारा कि क्षेत्र में एक व्यक्ति एक ही पंजीकरण संख्या का इस्तेमाल एक ही कंपनी और रंग की दो कारों पर कर रहा है। 
पुलिस ने बताया कि कारें मकान के बाहर खड़ी मिलीं और मालिक परमिंदर सिंह इस बारे में पूछे जाने पर कोई संतोषजनक जवाब देने में असफल रहा। पुलिस उपायुक्त (पीसीआर) शरत सिन्हा ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 482 और 420 के तहत राजौरी गार्डेन पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मालिक ने खुलासा किया कि उसने एक कार एक बैंक से कर्ज लेकर खरीदी थी लेकिन वह उसे चुका नहीं पाया। बैंक कहीं कार को जब्त न कर ले उसने उसका पंजीकरण संख्या उस कार से बदल दी जो उसके पास पहले से थी। अधिकारी ने बताया कि मालिक ने केवल पंजीकरण संख्या बदली है, चेसिस नम्बर अलग अलग है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।