शराब तस्करी में संलिप्त दो भाई पुलिस के शिकंजे में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शराब तस्करी में संलिप्त दो भाई पुलिस के शिकंजे में

नगर निगम चुनाव नजदीक आते ही शराब माफियाओं ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। लेकिन कोतवाली पुलिस लगातार

ऋषिकेश : नगर निगम चुनाव नजदीक आते ही शराब माफियाओं ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। लेकिन कोतवाली पुलिस लगातार मुस्तैदी के साथ माफियाओं पर शिकंजा कसे हुए हैं। जनपद की पुलिस कप्तान के दिशा निर्देशानुसार तीर्थ नगरी में शराबबंदी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा लगातार नाकों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है ।

पुलिस की सक्रियता से एक बार फिर तीर्थ नगरी में रविवार की सुबह शराब लेकर आ रहे दो माफियाओं को देसी शराब की 12 बेटियों सहित रंगे हाथों दबोच लिया गया।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शांम पुलिस टीम को जंगलात बैरियर पर संदिग्ध एक मारूती 800 कार रानीपोखरी की तरफ से आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो तो कार चालक द्वारा बैरियर से कुछ दूर पहले कार को मोड़कर वापस भागने का प्रयास किया जाने लगा।

इतने में पुलिस टीम द्वारा दौड़कर कार को रूकवा लिया। कार की तलाशी लेने पर डिग्गी व सीट के उपर रखी 12 गत्ते की पेटियां जिनमें देशी शराब के 576 पव्वे रखे थे बरामद हुए। दोनों व्यक्तियों जो कि आपस में भाई हैं के द्वारा ऋषिकेश तीर्थनगरी में शराब तस्करी कर लायी जा रही थी, जिन्हे आबकारी अधिनियम में देर सांय गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।