स्वरूप नगर में सड़क दुर्घटना में दो ऑटो चालकों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वरूप नगर में सड़क दुर्घटना में दो ऑटो चालकों की मौत

उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर क्षेत्र में सोमवार को एक कार ने बस स्टैंड पर पर खड़ी दो ऑटो में टक्कर मार दी जिसमें दोनों ऑटो चालकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 40 वर्षीय संजय और 36 वर्षीय जयकिशन के रूप में हुई है। वह स्वरूप नगर के रहने वाले थे। 
जांच के दौरान पता चला कि 23 वर्षीय मोहित नाम का एक व्यक्ति कार चला रहा था। वह पालम के भैरो एन्क्लेव का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) गौरव शर्मा ने बताया कि मोहित अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ खाना खाकर मुरथल से लौट रहा था।

सऊदी तेल संयंत्रों पर हमले की प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार है अमेरिका : डोनाल्ड ट्रम्प

उसी दौरान स्वरूप नगर के बस स्टैंड पर देर रात 1 बजकर 40 मिनट पर उसकी कार ने वहां खड़े ऑटो में टक्कर मार दी। शर्मा ने बताया कि दोनों घायल ऑटो चालकों को बीजेआरएम अस्पताल ले जा गया और बाद में उन्हें वहां से एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया। 
सोमवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर दोनों चालकों की मौत इलाज के दौरान हो गई। कार चालक पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत स्वरूप नगर में मामला दर्ज करके मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।