पुलिस कस्टडी में हत्या की योजना बनाते दो गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस कस्टडी में हत्या की योजना बनाते दो गिरफ्तार

NULL

नई दिल्ली: रंगदारी नहीं देने पर नासिर गैंग के बदमाशों ने एक युवक से न सिर्फ कुकर्म किया बल्कि इस दौरान उसका वीडियो भी बना लिया। बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इसका बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नासिर गैंग के कुख्यात बदमाश नन्हे उर्फ फरमान की हत्या की योजना बना डाली। उससे पहले की वह अपने मनसूबों में कामयाब होता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आरोपी शाह फैसल उर्फ अनस (24) और दानिश (19) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस के मुताबिक नन्हें एक मर्डर केश में बंद है। हैरानी की बात है कि बेखौफ बदमाश नन्हे की पुलिस कस्टडी में ही उसकी हत्या करने की प्लानिंग कर रहे थे।

पुलिस को इनके पास से एक पिस्टल, एक तमंचा, जिंदा कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ है। स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त पीएस कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि नासिर गैंग के बदमाश नन्हे की कुछ लोग हत्या करने की फिराक में है। बदमाश मेडिकल कराने ले जाने के दौरान नन्हे पर गोलियां बरसाएंगे। पुलिस को पता चला कि बदमाश वेलकम झील पार्क के पास एकत्र होंगे। पुलिस टीम ने वहां अपना जाल बिछा दिया। शाम करीब पौने छह बजे अनस और दानिश एक स्कूटी से वहां पहुंचे। कुछ ही देर बाद अमान अपने दोस्त के साथ बाइक से आया।

तभी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने पुलिस टीम ने बदमाशों को घेरा तो वह भागने लगे। इसी दौरान अनस और अमान ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और अनस व दानिश को धरदबोचा। अमान और उसका साथी मौके से भाग निकले। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने बताया कि जब वेलकम पुलिस आरोपी नन्हे को मेडिकल के लिए बाहर निकालकर लाती। तभी वे उसपर गोलियां बरसा देते। पुलिस के मुताबिक नन्हें ने पिछले दिनों वेलकम में सरोज नामक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में वह जेल में बंद है।

दिल में भरी थी रंजिश
पुलिस के मुताबिक अनस की वेलकम में फैक्ट्री है। जहां जींस पर स्टीम प्रेस होती है। नन्हे ने अपने भाई सलीम और जीजा अजीम के साथ मिलकर उससे रंगदारी मांगी थी। रुपए नहीं देने पर नन्हे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके के घर के बाहर गोलियां चलाईं। अनस की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। गत 12 सितंबर 2017 को नन्हे ने मामले में बातचीत के बहाने अनस को अपने घर बुलाया। मगर यहां उसके साथ कुकर्म किया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।