Tunisha Suicide Case: तुनिषा केस मामले में Sheezan Khan को मिल सकती है जमानत, 23 फरवरी को होगी सुनवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tunisha Suicide Case: तुनिषा केस मामले में Sheezan Khan को मिल सकती है जमानत, 23 फरवरी को होगी सुनवाई

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस की पूरी हिस्टेरी अभी तक सुलझी नही है बीते दिनों इस केस में नए

 तुनिषा शर्मा सुसाइड केस की पूरी हिस्टेरी अभी तक सुलझी नही है बीते दिनों इस केस में नए नए खुलासे हुए किसी ने इस केस को लव जिहाद से जोड़ा गया। तो किसी ने इसे मर्डर बताया। लेकिन इन सबके बीच  तुनिषा केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। वो अपडेट ये हे कि आरोपी शीजान खान को जमानत मिल सकती है। 1676961200 kkk

524 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई
दरअसल  शीजान खान को लेकर पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है और उनके खिलाफ 524 पेज की चार्जशीट भी दाखिल की गई है। अब शीजान की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी और माना जा रहा है कि शीजान खान को इस बार जमानत मिल सकती है।
23 फरवरी 2023 को कोर्ट में सुनवाई
आपको बता दें शीजान खान पिछले दो महीने से जेल में बंद हैं।  इस बीच शीजान ने वसई कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दाखिल की है।  जिस याचिका पर 23 फरवरी 2023 को कोर्ट में सुनवाई होगी। जिसके बाद माना जा रहा है कि शिजान को जमानत मिल सकती है। 1676961209 sssss
दो महीने से जेल में बंद है शीजान
वहीं इस मामले मे शिजान के वकील शरद राय का कहना है कि उन्होंने पहले एक्टर की जमानत याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की थी, लेकिन अब वहां से याचिका को वापस ले ली गई है। अब एक्टर की जमानत याचिका को वसई कोर्ट में दाखिल किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि मामले में चार्जशीट दायर की जा चुकी है और पुलिस की भी जांच पूरी हो चुकी है।  बता दें तुनिषा मर्डर केस में शीजान आरोपी है इसलिए वो करीब दो महीने  से जेल में बंद है। शीजान पर को-स्टार और एक्स गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा है। बीते महीनें में  एक्ट्रेस ने अपने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ के सेट पर 24 दिसंबर 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद इस पुरे केस की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।