टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत से पूरा देश सदमें मे है। तुनिशा को लेकर लगातार कई सवाल सामने आ रहे है की आखिर क्यूं तुनिशा ने खुद को आत्महत्या जैसी सजा दी।
बता दें तुनिशा शर्मा की मौत के लिए शीजान खान को जिम्मेदार माना जा रहा हालांकि अभी सब कुछ साबित नहीं हो पाया है। इस बीच मुंबई के जेजे अस्पताल से टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के सफर पर पहुंच चुकी है। इस वक्त तुनिषा के चाहने वाले अंतिम संस्कार में पहुंच चुके है। मीरा रोड इलाके के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
तीन महीने में हो गया था ब्रेकअप
तुनिशा मामले में फिर एक नया खुलासा हुआ है। आरोपी शीजान ने पुलिस को बताया है कि उनका और तुनिशा का ब्रेकअप तीन महीने के अंदर ही हो गया था और दोनों के बीच में उम्र का भी फासला था।
मेकअप रूम में शीजान और तुनिशा का वीडियो हुआ वायरल
तुनिशा की मौत के बाद अब शीजान के इंस्टाग्राम से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मेकअप रूम में अभिनेता के साथ वक्त बिताती नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि ये वही मेकअप रूम है जिसमें अभिनेत्री ने फांसी लगाई है, लेकिन अभी तक यह बात साबित नहीं हो पाई है। बता दें अंतिम संस्कार में आरोपी शीजान की मां भी पहुंची है।