नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में खेल कोटे के लिए मंगलवार से ट्रायल शुरू हो चुका है। इसके लिए छात्र अपने अभिभावकों के साथ सुबह सात बजे ही डीयू स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंच गए। लेकिन पहले ही दिन ट्रायल करीब पांच घंटे की देरी से शुरू हुए। यहां पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें ट्राइल के लिए नौ बजे तक कॉम्पलेक्स में जाने तो दे दिया लेकिन उन्हें ट्रायल के लिए यहां भी इंतजार करना पड़ा।
खेल कोटै के ट्रायल लेने कई विशेषज्ञ व अधिकारी 11 बजे के बाद ही यहां पहुंचे। ट्राइल का पहला दिन ताइक्वांडों, बॉस्केट बॉल और फुटबॉल के लिए आयोजित हुए। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में ताइक्वांडों के पुरुष एवं महिला वर्ग, फुटबॉल के महिला वर्ग और बॉस्केटबॉल के पुरुष वर्ग के छात्र एवं छात्राओं के खेल कोटे के ट्रायल होने थे। इसमें ताइक्वांडों और बास्केटबॉल के ट्रायल के लिए छात्र एवं छात्राएं सुबह 7.30 बजे तक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पहुंच गए थे।
वहीं फुटबॉल महिला वर्ग के ट्रायल के लिए छात्राओं को सुबह 7 बजे के समय निर्धारित करते हुए बुलाया गया था। बावजूद इसके इन्हें एक घंटा देरी से कॉम्पलेक्स में प्रवेश दिया गया। फुटबॉल महिला वर्ग का ट्रायल 11.30 बजे के बाद शुरू हुआ तो ताइक्वांडों महिला वर्ग का का ट्रायल 12.30 बजे के बाद शुरू हुआ।