राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लोगों पर महंगाई की मार पड़ने वाली है।ऑटो-टैक्सी में सफर करना मंहगा हो सकता है। सीएनजी की बढ़ती कीमतों को आधार बनाकर दिल्ली सरकार ने किराये में बढ़ोतरी को लेकर मंजूरी दे दी है। जल्द से जल्द इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद ऑटो, काली-पिली टैक्सी और इकॉनोमी टैक्सी के लिए नई किराये की दरें लागू कर दी जाएंगी।
ऑटो-टैक्सी में सफर करना होगा महंगा
आपको बता दे कि ऑटो से शुरुआत के डेढ़ किलोमीटर का किराया 25 से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। जबकि टैक्सी से 25की जगह 40 रुपये देने होंगे। मतलब कि ऑटो में सफर करने पर प्रति किलोमीटर डेढ़ रुपया ज्यादा किराया देना पड़ेगा। एसी वाली टैक्सी से चार रुपये और साथ ही गैर एसी टैक्सी में सफर करने पर 3 रुपये प्रति किलोमीटर किराया बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 20 दिसंबर 2020 को ऑटो के किराये की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी लेकिन लगातार सीएनजी की बढ़ती कीमतों को लेकर ऑटो यूनियन हड़ताल पर चली गई थी।18 अप्रैल को हुई हड़ताल के बाद सरकार ने 13 सदस्यीय समिति गठित की थी, जिसके सुझाव पर अब किराये में बढ़ोतरी की गई है।
ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेश सोनी ने कहा
दिल्ली के ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेश सोनी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से अधिक संख्या में सवारी ऐप आधारित टैक्सी सेवा की ओर शिफ्ट हो जाएंगी।हमारी मांग थी कि सरकार किराये की दरों में वृद्धि न कर सीएनजी पर ही सब्सिडी दे। उन्होंने कहा कि इससे कोई ज्यादा लाभ नहीं होने वाला है लेकिन
हम ये देखेंगे कि सभी ऑटो टैक्सी मीटर से ही चलें।