कूड़ा उठाकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी बना स्टार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कूड़ा उठाकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी बना स्टार

NULL

नई दिल्ली: यह कहना गलत नहीं होगा की सोशल मीडिया चंद मिनटों में किसी को भी स्टार बना सकती है और किसी की छवि को मिटा भी सकती है। दिल्ली पुलिस की नकारात्मक छवि तो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है लेकिन इन दिनों दिल्ली के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के सकारात्मक कार्य ने उसे सोशल मीडिया का एक स्टार बना दिया।

ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक एसएसआई की सड़क से कूड़ा हटाते हुए वीडियो को इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस एएसआई के कार्य की सराहना करते हुए दिल्ली पुलिस के सकारात्मक रवैये की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर चारों तरफ कूड़ा फैला हुआ है और पुलिसकर्मी स्वयं कस्सी लेकर इस कूड़े के ढेर को सड़क से हटा रहा है। इस पुलिसकर्मी का नाम एएसआई अजीत सिंह है।

अजीत को तो पता भी नहीं कि कोई उसकी वीडियो बना रहा है, वह तो अपनी ड्यूटी में व्यस्त है। वीडियो को सोशल मीडिया पर 1 मिलियन से भी अधिक व्यू अब तक मिल चुके हैं और एक के बाद एक हजारों यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर कर एएसआई अजीत सिंह को सोशल मीडिया का स्टार बना दिया है।

मैंने तो सिर्फ अपना कर्त्तव्य निभाया
गाजीपुर ट्रैफिक सर्कल में तैनात एएसआई अजीत सिंह से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि पांच जनवरी सुबह आठ बजे जब मैं ड्यूटी पर आया तो मुझे आश्रम रोड पर जाम लगने की सूचना मिली। मैं जब घटनास्थल पर पहुंचा तो मैंने देखा कि पूरी रोड कूड़े से ब्लॉक हो चुकी है। आसपास पता किया तो लोगों का कहना था कि एमसीडी का एक ट्रक यही कूड़ा फैंक चला गया। अजीत के अनुसार रोड से सिर्फ एक बाइक निकलने का ही रास्ता था और ऑफिस टाइम होने के कारण रोड पर कई किमी. तक लम्बा जाम लगने की संभावना थी।

अजीत ने देखा कि सड़क पर कुछ दूरी पर मजदूर काम कर रहे थे। अजीत उनसे कस्सी लेकर आए और सड़क से कूड़ा हटाने लगे। सड़क को ट्रैफिक फ्री करने के बाद अजीत ने ग्यारह बजे जेसीबी मंगवा कर सड़क से कूड़ा हटवाया। अजीत के अनुसार मैं तो सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहा था, ड्यूटी के दौरान मेरा जो कर्तव्य है मंैने तो सिर्फ उसे निभाया। मुझे नहीं पता था कि कोई मेरी वीडियो बना रहा है। मुझे अच्छा लगा कि सोशल मीडिया पर लोगों ने मेरी इस वीडियो को शेयरे किया।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– भारत कपूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।