कुमारस्वामी आज लेंगे CM पद की शपथ, कई नेता समारोह में होंगे शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुमारस्वामी आज लेंगे CM पद की शपथ, कई नेता समारोह में होंगे शामिल

NULL

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर आज एचडी कुमारस्वामी शपथ ग्रहण लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शरीक होंगे। कुमारस्वामी का शपथ ग्रहण समारोह 2019 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की मोर्चेबंदी की तरह देखा जा रहा है। कनार्टक के कांग्रेस प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को कहा कि उप मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के दलित नेता जी परमेश्वर के नाम पर राहुल गांधी ने मुहर लगा दी है।

उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रमेश कुमार नए विधानसभा अध्यक्ष होंगे, वहीं उपाध्यक्ष का नाम जेडीएस खेमे से तय होगा।वेणुगोपाल ने कहा कि मंत्रिमंडल में कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 मंत्री शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इनका शपथ ग्रहण गुरुवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण के बाद होगा। उधर, कुमारस्वामी ने कहा है कि विभागों के आवंटन पर बहुमत साबित करने के बाद चर्चा होगी। गठबंधन के सुचारू रूप से कामकाज करने के लिए समन्वय समिति बनाई जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 मई को कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित किया जाएगा। कुमारस्वामी कर्नाटक में एक सप्ताह के भीतर शपथ लेने वाले दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने 19 मई को शक्ति परीक्षण से पहले महज ढाई दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एच डी देवेगौड़ा के तीसरे पुत्र कुमारस्वामी को राज्यपाल वजुभाई वाला बुधवार शाम 4:30 बजे बेंगलुरु में विधानसभा के बाहर समारोह में शपथ दिलाएंगे।

समारोह में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के अलावा माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे।

हालांकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं रहेंगे। राव को कुमारस्वामी की ओर से न्यौता जरूर मिला है लेकिन उन्होंने एक जरूरी काम की बात कहते हुए खुद के पहुंच पाने में असमर्थता जताई है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।