नई दिल्ली : नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) वाले बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सीएम और विधायक सौरभ भारद्वाज को लीगल नोटिस भेजा है। यह नोटिस बीजेपी प्रवक्ता नीलकांत बक्शी ने भिजवाया है। लीगल नोटिस के अनुसार 2 दिन के अंदर दो नामी अखबारों के माध्यम से दिल्ली सीएम को माफीनामा देना होगा।
लीगल नोटिस में कहा गया है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज ने मनोज तिवारी के खिलाफ जनता के बीच झूठा भ्रम फैलाने का काम किया है। बता दें कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में एनआरसी लागू होने के एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली से जाना पड़ेगा। इसको लेकर केजरीवाल और मनोज तिवारी ट्विटर पर भी भिड़ गए थे।
एनआरसी को लेकर केजरीवाल के बयान पर मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचली सहित दूसरे राज्य के अन्य लोगों को विदेशी समझते हैं। उन्हें मालूम होना चाहिए कि एनआरसी लागू होने पर बंगलादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस नोटिस से पहले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा व नीलकांत बक्शी ने केजरीवाल-सौरभ भारद्वाज के खिलाफ पॉर्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी।