Tillu Tajpuriya Murder: तिल्लु ताजपुरिया हत्याकांड में तिहाड़ जेल के 16 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tillu Tajpuriya Murder: तिल्लु ताजपुरिया हत्याकांड में तिहाड़ जेल के 16 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड

गैंगस्टर तिल्लु ताजपुरिया के मर्डर के बाद से तिहाड़ जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि एक

गैंगस्टर तिल्लु ताजपुरिया के मर्डर के बाद से तिहाड़ जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ  है। क्योंकि एक के बाद एक ताबड़तोड़ हत्याकांडों ने दिल्ली जेल महानिदेशालय की नींद उड़ा दी है। एसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकी  एक हत्याकांड की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही जेल में दूसरा कांड हो चुका है। बीते दिनों जिस तरह से तिहाड़ जेल में टील्लू की हत्या हुई उससे देखकर प्राशासन पर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
जेलों के अंदर क्यूआरटी  
प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जेलों के अंदर क्यूआरटी टीम क्विक रिस्पांस टीम  तैनात करने का फैसला लिया है। टिल्लू ताजपुरिया जैसे सनसनीखेज हत्याकांड में कई पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है।
तिहाड़ जेल नंबर-9 के सुरक्षाकर्मी सस्पेंड
इसलिए  2 मई को तिहाड़ जेल नंबर-9 में की गई  टिल्लू ताजपुरिया के बाद  16 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन तथ्यों की पुष्टि दिल्ली जेल महानिदेशक संजय बेनीवाल ने की है। डीजी दिल्ली जेल ने कहा गैंगस्टर सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया मर्डर केस में अब तक कुल 16 सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। इन सभी को सस्पेंड कर दिया गया है।
डीजी ने लिया एक्शन
डीजी दिल्ली जेल ने कहा कि सस्पेंड होने वाले इन लापरवाही कर्मियों में कुछ तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के जवान हैं। बाकी  तिहाड़ जेल के सुरक्षाकर्मी हैं। और सस्पेंड किए गए लापरवाह अफसर-कर्मचारियों में तिहाड़ जेल नंबर-9 के सहायक जेल अधीक्षक भी शामिल हैं।
 टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड की जांच
तिहाड़ जेल के सस्पेंड अफसर पर अब जांच भी चल रही है। दिल्ली जेल महानिदेशक संजय बेनीवाल के मुताबिक, टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड की जांच डीआईजी जेल राजेश को दी गई है। सोमवार तक उनसे जांच रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। उसी जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।  संजय बेनीवाल ने आगे कहा कि टिल्लू ताजपुरिया जैसे हत्याकांडों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए हाई सिक्योरिटी वार्ड्स के करीब अब क्यूआरटी टीमों की तैनाती की जा रही है। ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।