हल्द्वानी : नगर में लगातार चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले स्नेचर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक नाबालिग समेत तीन स्नेचरों को चैकिंग के दौरान दबोच लिया। उनके पास से लूटी गई चार सोने की चेन बरामद हुई हैं। पुलिस ने पकड़े गए स्नेचरों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम को एसएसपी ने ईनाम देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार बीती रात मुखानी थाना पुलिस जज फार्म में वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि तभी उन्हें एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर चालक ने बाइक भगाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए बाइक सवार तीन युवकों के पास से चार सोने की चेन बरामद हुई।
शक होने पर पुलिस ने तीनों से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी। तीनों ने उक्त सोने की चेन स्नेचिंग करने की बात कबूली। उन्होंने बताया कि उक्त चेन उन्होंने पनचक्की, जज फार्म, नवाबी रोड व पाॅलीशीट में महिला के गले से झपटी थी। पूछताछ में पकड़े गए स्नेचरों ने अपने नाम इस्लाम पुत्र मोहम्मद युसूफ, एहतेशाम पुत्र मोहम्मद युसूफ निवासी गोपाल मंदिर के पास इन्द्रानगर बनभूलपुरा बताए हैं। पकड़े गए स्नेचरों के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि लूटी गई चेनों के संबंध में नारायण सिंह बिष्ट पुत्र खुशाल सिंह निवासी जोशी कालोनी छोटी मुखानी, कमला मेहता पत्नी बीएस मेहता निवासी जजफार्म निवासी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है। पूछताछ में पकड़े गए स्नेचरों ने बताया कि जुए की लत ने उन्हें कर्ज में डूबो दिया। कर्ज से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने चेन स्नेचिंग का रास्ता अपना लिया। पुलिस पकड़े गए स्नेचरों के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए स्नेचरों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम को एसएसपी ने 2500 रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसओ नंदन सिंह रावत, एसओजी प्रभारी दिनेश पंत, एसआई संजय जोशी, राजेंद्र रावत, मनोज पांडे, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राणा, विरेंद्र सिंह रावत, शंकर सिंह, राजेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, कुंदन सिंह, पुष्कर सिंह, रिजवान अली आदि शामिल रहे।
– संजय तलवाड़