दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में जलभराव से तीन नाबालिग बच्चों को डूबने से गई जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में जलभराव से तीन नाबालिग बच्चों को डूबने से गई जान

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन छोटे बच्चों की दर्दनाक

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन छोटे बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है और जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। दिल्ली के एक बड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सभी जहांगीरपुरी एच-ब्लॉक की जगह पर रहते थे। वे शुक्रवार की दोपहर मुकुंदपुर में पानी भरे स्थान पर नहाने गये थे। काफी समय बीत गया और घर वापस नहीं आए,  तीनों ने नहाने के लिए गहरे पानी में चले गये। जब तक दूसरे व्यक्ति ने देखा कि बच्चे अब वहां नहीं हैं और उनकी मदद करने की कोशिश की, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तीनों बच्चों की उम्र 10 से 13 साल के बीच थी। जिस व्यक्ति ने यह जानकारी दी वह नहीं चाहता था कि उसका नाम उजागर हो।
1689343318 226233
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि कुछ शवों को अस्पताल ले जाया गया है और वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कुछ हुआ उससे वह दुखी हैं और इसे एक बड़ी समस्या बताया। उन्होंने यह भी कहा कि नदियों के पास जाना सुरक्षित नहीं है और उन्होंने कई बार लोगों को सावधान रहने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।