यमुना में डूबकर छात्र समेत तीन की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यमुना में डूबकर छात्र समेत तीन की मौत

यमुना नदी में नहाने के दौरान एक छात्र समेत दो युवकों की पानी में डूबकर मौत हो गई,

नई दिल्ली : सूरघाट के पास रविवार दोपहर यमुना नदी में नहाने के दौरान एक छात्र समेत दो युवकों की पानी में डूबकर मौत हो गई, जबकि मौके पर मौजूद एक गोताखोर ने कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक को बचा लिया। पुलिस ने मृतकों की पहचान आयुष कुमार (16), विकास (18) और रामकिशन (19) के रूप में की है। आयुष छात्र है, वहीं हादसे में बचे युवक की पहचान दुर्गा शंकर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुए तीनों युवक लाहौरी गेट इलाके में रहते थे। आयुष इलाके में ही सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। रविवार को स्कूल की छूट्टी थी। वह कॉलोनी में ही रहने वाले विकास, रामकिशन और दुर्गा शंकर के साथ यमुना नदी में नहाने के लिए चला गया था। सूत्रों की माने तो उनके साथ दो और युवक थे।

सूरघाट के पास आयुष, विकास, रामकिशन और दुर्गा पानी में नहाने के लिए उतर गए। मगर साथ आए दोनों युवक बाहर ही किनारे पर बैढ़ कर उनके सामान और कपड़ों की रखवाली कर रहे थे। यमुना नदी में नहाते हुए चारों लोग करीब 20 फीट गहरे पानी में चले गए। उन्हें डूबता हुआ देख बाहर बैठे लड़कों ने शोर मचा दिया। तभी पास ही मौजूद एक गोताखार मोनू पानी में कूदा और कड़ी मशक्कत के बाद दुर्गा शंकर (19) को बाहर निकाल लाया। मगर अन्य तीन दोस्त डूब गए।

सूचना मिलते ही दिल्ली बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार एक बोट और आठ गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही तीनों लोगों के परिजन मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद उनका रो रोकर बुरा हाल है। अभी परिजनों ने किसी पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल तिमारपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।