तीन आरोपी गिरफ्तार, फिर भी क्राइम ब्रांच खाली हाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तीन आरोपी गिरफ्तार, फिर भी क्राइम ब्रांच खाली हाथ

NULL

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच एसआइटी की टीम दो अध्यापक और एक ट्यूटर को गिरफ्तार करने के बावजूद खाली हाथ है। दरअसल सीबीएसई की तरफ से पुलिस को इकोनॉमिक्स का पेपर एक दिन पूर्व लीक करने की शिकायत की गई थी। मगर पुलिस ने परीक्षा से आधा-पौन घंटा पहले प्रशन-पत्र लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इतने कम समय में किसी छात्र को नाम मात्र ही फायदा पहुंचेगा। मगर परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक होना गंभीर मामला है और इस मामले में क्राइम ब्रांच के हाथ अभी तक खाली हैं।

बता दें कि 12वीं कक्षा का इकोनॉमिक्स का पेपर दो तरह से लीक हुआ था। पहले मामले में गत 26 मार्च को परीक्षा शुरू होने से करीब पौन घंटा पहले प्रशन-पत्र का फोटो खींचकर वॉट्सएप ग्रुप में लीक किया गया। मगर दूसरे मामले में पेपर परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले हाथ से लिखित रूप में वॉट्सएप ग्रुप में लीक किया गया था। एसआइटी ने पहले वाले मामले में ही आरापी शिक्षक रोहित, ऋषभ और ट्यूटर तौकीर को गिरफ्तार किया है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– वसीम सैफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।