साकेत कोर्ट के बाहर हत्या में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साकेत कोर्ट के बाहर हत्या में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार

दिनदहाड़े साकेत कोर्ट के बाहर बदमाश प्रिंस उर्फ बिहारी की हत्या में फरार तीन बदमाशों दिल्ली पुलिस क्राइम

नई दिल्ली : दिनदहाड़े साकेत कोर्ट के बाहर बदमाश प्रिंस उर्फ बिहारी की हत्या में फरार तीन बदमाशों दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने गत छह मई को प्रिंस की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वह आदलत की सुनवाई के बाद पास के मॉल में अपने साथी के साथ घूमने के लिए जा रहा था।

डीसीपी डॉ. जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतेंद्र (26), असफाक अहमद (24) और बादल (25) के रूप में हुई है। आरोपियों को एसीपी संदीप लांबा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम में शामिल एसआई नीरज कुमार, एएसआई वासिक अहमद, विजय प्रताप, सुरेंद्र पाल, कांस्टेबल सिकन्दर, दीपक आदि ने गुप्त सूचना के बाद खानपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है।

आरोपियों ने किया हत्या का खुलासा
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने खुलासा करते हुए बताया कि उनसे रोहित चौधरी ने प्रिंस बिहारी की हत्या करवाई थी। रोहित आया नगर इलाके का बदमाश है। उसकी लंबे समय से प्रिंस से लड़ाई चल रही थी। प्रिंस ने सरेआम रोहित को गाली दी थी और उसे मारने की धमकी दी। रोहित उसे रास्ते से हटाने की फिराक में था। दो बार प्रिंस की हत्या की कोशिश भी की, मगर नाकाम रहा, जिसके बाद रोहित ने योजना के तहत सतेंद्र, असफाक अहमद और बादल से वारदात को अंजाम दिलवाया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जब प्रिंस कोर्ट आया था, आरोपी बाइक से साकेत कोर्ट पहुंचे और प्रिंस के बाहर आने का इंतजार करने लगे। जब प्रिंस अदालत से बाहर आया तभी बदमाशों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और बाइक से फरार हो गए। प्रिंस को तीन गोलियां लगी थीं। पुलिस को मैक्स अस्पताल से प्रिंस को गोली लगने की सूचना मिली थी। प्रिंस का दोस्त उसे अस्पताल लेकर आया था। कुछ समय बाद ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में लोकल पुलिस के अलावा एसीपी संदीप लांबा की टीम भी जांच में जुटी थी। गत 12 मई को सूचना के बाद आरोपियों को दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।