स्पा सेंटर पर छापे के बाद मुझे मिली जान से मारने की धमकी : स्वाति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्पा सेंटर पर छापे के बाद मुझे मिली जान से मारने की धमकी : स्वाति

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनके पति नवीन जयहिंद को जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनके पति नवीन जयहिंद को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात की जानकारी स्वाति ने ट्वीट कर दी है। स्वाति ने ट्वीट किया कि मुझे और मेरे पति को स्पा मालिकों से धमकी मिली कि स्पा पर ऐक्शन बंद नहीं किया तो वो मुझे और मेरे परिवार को मार डालेंगे। 181 पे कॉल और मेरे पति के फोन पे धमकी भरे ऑडियो क्लिप मिले हैं। 
मैंने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की है। कतई नही डरूंगी। स्पा सेक्स रैकेट तो बंद होंगे। स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि उन्हें और उनके परिवार को स्पा सेंटर के मालिकों की तरफ से जान से मारने और उन पर हमला करवाने की धमकी दी जा रही है। स्वाति  ने कहा है कि उनके पति नवीन जयहिंद को कुछ स्पा मालिकों ने गुरुवार को व्हाट्सएप पर धमकी भरे संदेश और ऑडियो क्लिप भेजे हैं। 
इसके अलावा डीसीडब्ल्यू की हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी कई धमकी भरे ऑडियो क्लिप भेजे गए हैं। साक्ष्य के तौर पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर को धमकी भरे ऑडियो क्लिप भेजे हैं। गौरतलब है कि डीसीडब्ल्यू पिछले कई दिनों से राजधानी में स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रहा है और कई स्पा सेंटरों के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके बाद पुलिस और डीसीडब्ल्यू की टीम लगातार कई स्पा सेंटरों का निरीक्षण कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।