अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पहुंचे हजारों किसान, किसान घाट पर करेंगे धरना प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पहुंचे हजारों किसान, किसान घाट पर करेंगे धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के किसान अपनी मांगों को लेकर आज दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। सहारनपुर से 11 सितंबर से

उत्तर प्रदेश के किसान अपनी मांगों को लेकर आज दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। सहारनपुर से 11 सितंबर से शुरू हुई भारतीय किसान संगठन की पदयात्रा में सैकड़ों किसान शामिल हुए हैं। भारतीय किसान संगठन की पदयात्रा नोएडा से चिल्ला बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करेंगे। 
आज सभी किसान घाट पर धरना प्रदर्शन करेंगे। हालांकि प्रशासन किसानो को रोकने में जुटा हुआ है। इसी को देखते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। दिल्ली पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि किसान दिल्ली की तरफ  ना बढ़ सके। 
1569044201 farmer
किसानों का कहना है कि अगर उनको रोका गया तो वो वहीं अपनी मांगों को लेकर धरना देंगे और भूख हड़ताल करेंगे। पदयात्रा में शामिल किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं।  और बिजली की कीमतों में हुई बढ़ोतरी वापस लेने, गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान करने की मांग भी कर रहे हैं।  
1569044221 up kiasn
किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर सवार होकर आ रहे हैं। जो कि दिल्ली यातायात नियम के तहत गलत है। इसे देखते हुए दिल्ली के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि दिल्ली में ट्रैक्टर ट्रॉली के सवारी गाड़ी की तरह इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी है। उन्होंने बताया कि अगर किसान अपनी गाड़ियां बॉर्डर पर छोड़कर पदयात्रा कर किसान घाट तक जाते हैं तो उन्हें जाने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।