दिल्ली मेट्रो जो सुबह से लेकर शाम तक लाखों लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाता है। लेकिन आजकल जैसे दिल्ली मेट्रो अश्लील हरकते और रील्स बनाने का अड्डा बन चुका है। दिल्ली मेट्रो से हर दिन अजीबो-गरीब घटनाएं सामने आ रही है। जिसको लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन सख्त कदमें उठा रहा है। ये वही मेट्रो है जिसका पहले शान्ति और सफर को आसान बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अब यहां आपको अश्लील हरकतें करते हुए कई लोग दिख जाएंगे।
दिल्ली मेट्रो ने शेयर की मज़ेदार मीम्स
दिल्ली मेट्रो में कभी लड़ाई झगड़ा देखने को मिलता है, तो कई लोग इसे खतरों के खिलाड़ी का स्टंट ग्राउंड समझ बैठे हैं। जहां वो दिल्ली मेट्रो पर गलत हरकते करते हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन ये हरकते अब हद से ज्यादा हो रही है, जिसको लेकर DMRC ने चेतावनी देते हुए एडवाइजरी जारी की है की मेट्रो के अंदर रील्स न बनाएं। उन्होंने एडवाइजरी काफी दिलचस्प जारी की है जो उन लोगों पर तंज कसने के साथ-साथ आपको हंसा भी देगा। उन्हें ये आदेश देते हुए एक पोस्टर भी साझा किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है की “मेट्रो में ट्रेवल करें, ट्रबल नहीं”, ये एडवाइजरी अवेंजर्स के सीन से ली गयी है। इस सीन के ज़रिये DMRC ने दर्शाया है की कैसे लोग उन लोगों से परेशान होते हैं जो मेट्रो में बिना सोचे समझे डांस करना, रील्स बनाना शुरू कर देते हैं।