'ये तो होना ही था', मनीष सिसोदिया की जमानत पर बोले राजद नेता मृत्युंजय तिवारी
Girl in a jacket

‘ये तो होना ही था’, मनीष सिसोदिया की जमानत पर बोले राजद नेता मृत्युंजय तिवारी

Manish Sisodia : शराब घोटाले में डेढ़ साल से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ‘ये तो होना ही था’। न्याय के मंदिर में देर है अंधेर नहीं। तिवारी ने यहां कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में न्याय मिलता है। उन्होंने कहा कि यह जमानत उन लोगों के ऊपर करारा तमाचा है, जिन्होंने साजिश के तहत मनीष सिसोदिया को 17 महीने तक जेल में बंद रखा।

Highlight : 

  • पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मिली जमानत
  • उन्होंने कहा न्याय के मंदिर में देर है अंधेर नहीं
  • 17 महीने तक जेल में बंद रहे मनीष सिसोदिया

इसके पहले CM हेमंत सोरेन को मिली थी जमानत

बता दें कि इसके पहले भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिली थी। उन्होंने कहा, “ये तो होना ही था”। तिवारी ने कहा कि “न्याय के मंदिर में देर है अंधेर नहीं। मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है और वैसे लोगों को बहुत बड़ा झटका है जो नहीं चाहते कि विपक्ष के लोग उनका विरोध करें।

भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार इसलिए विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है कि उसका कोई विरोध न कर सके। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था।

सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में 2023में गिरफ्तार किया गया था

उन्होंने 28 फरवरी 2023 को दिल्ली सरकार से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनके विभागों को संभालने के लिए कालकाजी सीट से विधायक आतिशी को मंत्री बनाया गया। उन्हें दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री बनाने के साथ एक दर्जन से ज्यादा विभाग दिए गए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।