एक दिन में ये शख्स बन गया करोड़पति, मिले 9,99,99999 रुपये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक दिन में ये शख्स बन गया करोड़पति, मिले 9,99,99999 रुपये

NULL

क्या आपने कभी सुना है कि किसी के बैंक अकाउंट में अचानक ही 9 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा हो जाए, इतना ही नहीं उस शख्स के पास इन पैसों के जमा होने का मैसेज भी बैंक की तरफ से चला जाए? सोचिए ऐसे हालात में उस शख्स की स्थिति क्या होगी? ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला राजधानी दिल्ली में सामने आया, जहां परिवार के साथ रहने वाले एक शख्स के अकाउंट में अचानक ही 9 करोड़, 99 लाख, 99 हजार, 999 रुपये जमा हो गए। खबर फैली तो घर पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

sbiआपको बता दे इस शख्स का विनोद कुमार का है जो परिवार के साथ जहांगीरपुरी इलाके में रहते हैं। घर के पास ही एक मोबाइल शॉप चलाते हैं। विनोद ने बताया की जहांगीरपुरी एसबीआई ब्रांच में उनका सेविंग अकाउंट है। रविवार दोपहर करीब 2 बजे रकम जमा होने का एसएमएस आया।

moneyइस SMS को देखकर विनोद हैरान रह गया। उसे यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि वो पल भर में कैसे करोड़पति बन गया। भला इतनी बड़ी राशि उनके अकाउंट में कौन जमा करा सकता है। रुपये कहां से आए, यह कुछ पता नहीं था। थोड़ी देर तक मेसेज को मजाक समझते रहे। विनोद ने जब यह बात अपने परिवार को बताई तो वो भी दंग रह गए।

mobileइसके बाद विनोद इस बात कि पुष्टि करने के लिए तुरंत बैंक पहुंचा, लेकिन जब वह बैंक पहुंचा तो उसे मालूम चला कि उसका अकाउंट ब्लॉक हो चुका है। विनोद ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे उनके जहांगीरपुरी SBI ब्रांच के सेविंग अकाउंट में रकम जमा होने का SMS आया। जिसे देख वह हैरान रह गए।

atmरविवार को बैंक बंद होने के कारण जब विनोद ने एटीएम में बैलेंस चेक किया तो 9,99,99,999 रुपए जमा होने की बात सामने आई। लेकिन जब तक विनोद ने पैसा निकालने की कोशिश की, तब तक उसका अकाउंट ब्लॉक हो चुका था। हालांकि, अभी तक इस बारे में बैंक की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

sbi branchगौरतलब है कि बीते दिनों इसी तरह का एक मामला उत्तरप्रदेश के बाराबंकी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में सामने आया था। जहां बारहवीं के छात्र केशव शर्मा के अकाउंट में 5,55,55,555 रुपए जमा हुए थे। जब छात्र बैंक गया तो उसका भी अकाउंट ब्लॉक होने की बात सामने आई।

sbiजानकारी के मुताबिक, केशव के पिता नरेंद्र शर्मा को 16 मार्च के दिन मोबाइल पर बैंक की तरफ से एक SMS आया। जिसमें पता चला कि उनके बेटे के खाते में 5 करोड़ 55 लाख 55 हजार 555 रुपए जमा हुए हैं। इसके बाद उनका भी अकाउंट भी ब्लॉक हो गया था।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।