यह हमारी बपौती नहीं, डिप्टी स्पीकर Mohan Singh Bisht की AAP विधायकों को नसीहत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह हमारी बपौती नहीं, डिप्टी स्पीकर Mohan Singh Bisht की AAP विधायकों को नसीहत

मोहन सिंह बिष्ट ने आप विधायकों को सदन के नियमों पर नसीहत दी

दिल्ली विधानसभा में हंगामे के बीच डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट ने आप विधायकों को सदन की मर्यादा बनाए रखने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि यह सदन हमारी बपौती नहीं है, बल्कि जनता ने हमें चुना है। बिष्ट ने चेतावनी दी कि सदन के नियमों का पालन न करने पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद दिल्ली विधानसभा में हर रोज हंगामा हो रहा है। विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी और आप के विधायकों में तीखी बहस हो रही है। इसी क्रम में दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और मुस्तफाबाद से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने आप के विधायकों को सदन के नियमों पर नसीहत दी है। डिप्टी स्पीकर ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को मर्यादा का पालन करना चाहिए।

यह हमारी बपौती नहीं- डिप्टी स्पीकर

मोहन सिंह बिष्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमें सदन की मर्यादा को समझना चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए। यह हमारी बपौती नहीं है, बल्कि दिल्ली की जनता ने हमें चुना है, इस कारण हमें वहां पर जाना होता है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री और सदन में नेता प्रतिपक्ष को अपने व्यवहार में बदलाव लाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई सदन के नियमों को नहीं मानता, जिन विषयों पर उन्हें जनता द्वारा चुना गया, उस पर बहस नहीं करना चाहता और सदन का समय बर्बाद करता है , तो निश्चित रूप से उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, आप के विधायकों को दिल्ली की जनता ने समझा भी दिया है। दिल्ली के लिए जो निर्णय लेने थे, उन्होंने नहीं लिए, जिसके बाद जनता ने उन्हें समझा दिया।

Delhi: BJP सांसदों ने बदला अपने आवास का पता, तुगलक लेन से स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखा

‘पंजाब में केजरीवाल ने कुछ नहीं किया’

मोहन सिंह बिष्ट ने तंज कसते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लोगों को बेवकूफ बनाया और पंजाब में भी वही कर रहे हैं। पंजाब में किसानों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, वह शर्मनाक है। सरकार को किसानों की समस्याओं और मांगों को सुनने का साहस होना चाहिए, लेकिन ऐसा करने के बजाय उन्होंने सभी तरफ से सीमाएं सील कर दीं, जो बहुत दुखद है।”

Jan Aushadhi Diwas 2025: CM रेखा गुप्ता ने जन औषधि केंद्र पर लाभार्थियों से की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।