Delhi के चुनावी मैदान में उतरे BJP के ये दिग्ग्गज नेता, शाह और योगी आज करेंगे चुनावी रैली These Veteran Leaders Of BJP Entered The Electoral Fray In Delhi, Shah And Yogi Will Hold Election Rally Today
Girl in a jacket

Delhi के चुनावी मैदान में उतरे BJP के ये दिग्ग्गज नेता, शाह और योगी आज करेंगे चुनावी रैली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लोकसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार अभियान के लिहाज से आज का दिन सियासी सोमवार है। मौसम की गर्मी के साथ-साथ यहां सियासी पारा भी हाई रहने वाला है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।

  • दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए आज प्रचार होगा
  • मौसम की गर्मी के साथ-साथ यहां सियासी पारा भी हाई रहने वाला है
  • अमित शाह और UP के CM योगी भाजपा की ओर से प्रचार की कमान संभालेंगे

PM मोदी ने की अपील

pm modi2 6

इससे पहले, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला था और दिल्ली की जनता से सभी बूथ में कमल खिलाकर भाजपा के सभी सातों उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की थी। केंद्रीय गृह मंत्री सोमवार को दक्षिण दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में संगम विहार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

JP नड्डा ने बांसुरी स्वराज को वोट देने की अपील

jp nadda1

JP नड्डा मालवीय नगर इलाके में रोड शो कर नई दिल्ली सीट से पार्टी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के लिए वोट देने की अपील करेंगे। यूपी के सीएम योगी पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में मयूर विहार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 25 मई को मतदान होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।